Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा में रोमांटिक गानों की भरमार है, लेकिन जब बात सुहागरात स्पेशल रोमांस की हो, तो भोजवुड कुछ अलग ही रंग में रंगा नजर आता है। ऐसी ही एक झलक देखने को मिलती है फिल्म ‘राउडी इंस्पेक्टर’ के सुपरहिट गाने ‘काम होई चार बजे भोर में’ में, जो साल 2022 में रिलीज हुआ था और आज भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
गाने की खास बात इसकी मजेदार सुहागरात थीम है। इसमें खेसारी लाल यादव और मेघाश्री की जोड़ी ने कैमरे पर जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई है। गाने में सीन इस तरह से रचा गया है कि खेसारी थके हुए सो रहे होते हैं, तभी मेघाश्री कमरे में आती हैं और अपने ‘पिया जी’ से प्यार जताने की जिद करने लगती हैं। इसके बाद जो शरारती और हंसी-ठिठोली वाला रोमांटिक माहौल बनता है, वो फैंस को खूब भाता है।
ओम झा के संगीत निर्देशन में बना यह गाना अपने धमाकेदार बीट्स और भोजपुरिया फ्लेवर के लिए जाना जाता है। वहीं शिल्पी राज और खेसारी की आवाज में जो जोश और मस्ती है, वह गाने को और भी खास बना देता है।