Loading...

Indian Railway: ट्रेन का सफर आज से होगा महंगा, जानें कितने रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे

Indian Railway: Train travel will be expensive from today, know how much more you will have to pay

 

Indian Railway: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। रेलवे ने आज से ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया है। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन एसी क्लास का 1 पैसा और सभी नॉन एसी क्लास का किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया है। रेलवे के इस फैसले का असर ज्यादा लंबी दूरी वाली ट्रेनों पर पड़ेगा।

हिसार से दिल्ली किसान एक्सप्रेस के एसी चेयर कोच में जाने के लिए 33.20 रुपए ज्यादा देने होंगे। किसान एक्सप्रेस में हिसार से दिल्ली जाने के लिए एसी चेयर कार का किराया 320 रुपये है। अगर इस कोच में सफर करना है तो प्रति किलोमीटर 2 पैसे ज्यादा किराया देना होगा।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

इससे किराया 320 रुपए से बढ़कर लगभग 353 रुपए हो जाएगा। 166 रुपए प्रति km की दूरी के हिसाब से 33.20 रुपए बढ़ जाएगा। ऐसे में AC क्लास में सफर महंगा हो जाएगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास का दिल्ली तक किराया 145 रुपए है और सेकेंड सिटिंग टू एस का किराया 90 रुपए है।

किसान एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 14732 हिसार से दिल्ली के बीच यह ट्रेन हिसार से सुबह 7:35 बजे रवाना होती है और दिल्ली दोपहर 2:20 बजे पहुंचती है। इस ट्रेन में AC चेयर कार, स्लीपर क्लास और सेकेंड सिटिंग टू एस जैसे डिब्बे उपलब्ध हैं।

किस तरह किराया बढ़ाया
साधारण श्रेणी में 500 KM तक कोई वृद्धि नहीं है। 501 से 1500 KM की दूरी के लिए 5 रुपए और 2500 KM तक की दूरी के लिए 10 रुपए और 2501 से 3000 KM की दूरी के लिए 15 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

सेकेंड क्लास में 500 KM तक कोई वृद्धि नहीं। 501 से 1500 KM की दूरी के लिए 5 रुपए की वृद्धि। 1501 से 2500 KM की दूरी के लिए 10 रुपए की वृद्धि। 2501 से 3000 KM की दूरी के लिए 15 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई। स्लीपर श्रेणी में प्रति KM 0.5 पैसे की वृद्धि। प्रथम श्रेणी में प्रति KM 0.5 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है।

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.