Haryana News: हरियाणा में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके के लिए एक बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना की शुरुआत हो चुकी है। मोहना रोड पर एक नया एलिवेटेड पुल (Elevated Flyover) बनाया जा रहा है, जो सीधे तौर पर तीन बड़े एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, और केजीपी (KGP) एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाला है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद फरीदाबाद के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी और आसपास के 20 से अधिक गांवों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
इसके निर्माण में 256 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एलिवेटेड पुल से मोहना रोड को चार लेन का बनाया जाएगा, जिससे शहर और एक्सप्रेसवे के बीच यातायात संचालन और भी सुगम हो जाएगा। इससे दिल्ली, गुड़गांव, पलवल और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों से आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही और आसान हो जाएगी।
इस परियोजना से फरीदाबाद के इन प्रमुख गांवों को लाभ मिलेगा। जिनमें चंदावली, मच्छगर, दयालपुर, सोतई, बहबलपुर, फतेहपुर बिल्लौच, कौराली, अटाली, गढ़खेड़ा, नरियाला, मोठूका, नंगला, नरहावली, बागरपुर खादर गांव शामिल है।
इन गांवों को ट्रैफिक से राहत, मुख्य बाजारों, स्कूलों, अस्पतालों, और औद्योगिक क्षेत्रों तक बेहतर पहुंच मिलेगी। एलिवेटेड पुल बनने के बाद IMT फरीदाबाद में स्थित उद्योगों और फैक्ट्रियों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। इससे लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन तेज होगा।