Loading...

Haryana News: गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का मानसून को लेकर खास प्लान, हेल्पलाइन नंबर किया जारी

Haryana News: Gurugram Traffic Police has special plans for monsoon, released helpline number

 

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में बारिश के समय लगने वाले जाम से निपटने के लिए खास प्लान बनाया गया है। ट्रैफिक पुलिस की सलाह पर मानसून के दौरान कंपनियां अपने कर्मचारियों की ड्यूटी का समय बदलेगी।

पहली बार कंपनियों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9999981800 जारी कर दिया है। इस नंबर पर 24 घंटे कभी भी कॉल किया जा सकता है। इस नंबर पर कंपनियां ट्रैफिक से जुड़ी परेशानी बता सकती है और साथ ही अपने कामकाज का शेड्यूल भी साझा कर सकती है।

Haryana News: हरियाणा में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

बड़ी कंपनी प्रतिनिधियों से मीटिंग
इस प्लानिंग पर चर्चा के लिए DCP ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन और ACP सत्यपाल यादव ने बड़ी कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक करने का सिलसिला भी शुरु कर दिया है। खासकर साइबर पार्क की कपनियों को लेकर विशेष फोकस किया गया है।

इन बैठक का उद्देश्य मानसून के दौरान बारिश में ट्रैफिक को सुचारू रखना है। डॉ. मोहन ने कंपनियों से कर्मचारियों के ड्यूटी समय में बदलाव और पिक-एंड-ड्रॉप की व्यवस्था को व्यवस्थित करने का सुझाव दिया, ताकि सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम हो।

वर्क फ्रॉम होम का विकल्प

Haryana News: हरियाणा में स्कूली छुट्टियों के बाद बदला मिड डे मील का स्वाद, अब थाली में परोसों जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन

कर्मचारियों से भारी बारिश में वर्क-फ्रॉम-होम कराने की भी सलाह दी गई है। साथ ही कंपनियों को पिक-एंड-ड्रॉप के लिए वाहन ड्राइवरों को समयबद्ध निर्देश देने को कहा गया, ताकि सड़कों पर जाम की स्थिति उतपन्न न हो।

एंबियंस मॉल पर ये प्लान

इसके अलावा दिल्ली-जयपुर मार्ग पर एंबियंस मॉल और आसपास की कंपनियों से भी जाम की समस्या से निपटने के लिए संपर्क किया जा रहा है। यहां हाईवे पर कोई वाहन खड़ा नहीं हो सकेगा। पार्किंग स्लॉट में भी बदलाव करने के लिए कहा गया है। तेज बारिश में निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने को कहा है।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.