Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का जादू एक बार फिर उनके नए गाने ‘दिलवा चोरी कै के’ के जरिए फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। 29 जून को रिलीज हुए इस गाने ने महज कुछ घंटों में यूट्यूब पर धूम मचा दी और 3 दिन के अंदर ही 2.7 मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए। यह गाना फिलहाल यूट्यूब के ट्रेंडिंग लिस्ट में सातवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।
इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ मशहूर भोजपुरी गायिका शिल्पी राज ने गाया है। यह जोड़ी पहले भी कई सुपरहिट गाने दे चुकी है और ‘दिलवा चोरी कै के’ में भी दोनों की केमिस्ट्री और आवाज का जादू खूब चल रहा है। गाने में जबरदस्त बीट्स, धमाकेदार डांस और मनोरंजक वीडियो ने फैंस को दीवाना बना दिया है।
खेसारी का इससे पहले 23 जून को रिलीज हुआ गाना ‘नथुनिया 2’ पहले से ही यूट्यूब की म्यूजिक कैटेगरी में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को अब तक 19 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। खेसारी के चाहने वालों के बीच हर नया गाना एक इवेंट बन जाता है।
‘दिलवा चोरी कै के’ को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन (GMJ) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसका पोस्टर 28 जून को GMJ भोजपुरी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया था।