Loading...

Haryana CET 2025: हरियाणा CM ने सीईटी को लेकर बुलाई बैठक, Exam सेंटरों का लेंगे अपडेट

Haryana CET 2025: Haryana CM called a meeting regarding CET, will take update of exam centers

Haryana CET 2025: हरियाणा के सीएम सैनी ने आज सीईटी 2025 को लेकर अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी जिलों के DC और डिविजनल कमिश्नरों से एग्जाम सेंटरों का अपडेट लेंगे। इसके साथ ही एग्जाम की तारीख को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

इसके बाद सूबे में मानसून सूजन के दौरान होने वाले जलभराव पर सीए सैनी अधिकारियों से अपडेट लेंगे। इस मीटिंग में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल पर इस बैठक का आयोजन किया जाएगा। HSSC ने सीईटी परीक्षा जुलाई में कराने की तैयारी की है। इसके लिए साढ़े 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

HC खारिज कर चुका PIL
सीईटी के आवेदन के लिए दोबारा पोर्टल नहीं खुलेगा। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट इसको लेकर याचिक खारिज कर चुका है।

सरकार सशर्त खोलेगी पोर्टल
सरकार की ओर से कोर्ट में एडवोकेट जनरल प्रमेंद्र चौहान पेश हुए। प्रमेंद्र चौहान ने हाईकोर्ट में कहा कि जो आवेदक अपना रिजर्वेशन सर्टिफिकेट पहले किन्हीं वजह से नहीं दे पाए हैं, उन्हें परीक्षा में राहत दी जाएगी। जिन कैंडिडेट्स ने सर्टिफिकेट एग्जाम की आखिरी तारीख से पहले आवेदन किया है। इन उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल करेक्शन के लिए खोला जाएगा।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

 

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.