Khatushyam Dham: हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। साथ लगते राज्यों के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए सीधी बसें चलाई जा रही है। इसी कड़ी में झज्जर डिपो से खाटूश्याम धाम के लिए हरी झंडी दिखा दी है।
यह रहेगा समय
झज्जर डिपो की यह बस रोहतक बस स्टैंड से सुबह 8 बजे खाटूश्याम धाम के लिए रवाना होगी। झज्जर बस स्टैंड पर इसके पहुंचने का समय 08.52 और चलने का समय 09.04 बजे रहने वाला है। यहां से रेवाड़ी, नारनौल होते हुए यह बस दोपहर 3 बजे खाटूश्याम धाम पहुंचेगी। यहां पर रात को ठहरने के बाद बस अगले दिन सुबह साढ़े 5 बजे रवाना होकर सुबह 11 बजे झज्जर बस स्टैंड पहुंचेगी।
इन जगहों पर करेगी ठहराव
यह बस रोहतक बस स्टैंड से रवाना होकर डीघल, झज्जर बस स्टैंड, माछरोली, कुलाना, गुरावडा, पाल्हावास, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, पाटन, नीम का थाना, खंडेला और पलसाना होते हुए खाटूश्याम धाम पहुंचेगी।