Haryana News: हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ा राहत भरा तोहफा देते हुए नई अवकाश नीति लागू की है। इसमें खासकर ग्रुप-C और ग्रुप-D के नियमित कर्मचारियों के लिए Compensatory Leave (Comp Off) और परमानेंट महिला कर्मचारियों के लिए Casual Leave की सुविधा को बेहतर बनाया गया है।
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब ग्रुप-C और D के नियमित कर्मचारी अगर छुट्टी वाले दिन ड्यूटी करते हैं, तो उन्हें अगले एक महीने के भीतर किसी भी दिन Comp Off लेने की अनुमति होगी।
अधिकतम 16 दिनों तक की Comp Off सुविधा ली जा सकेगी। यदि कर्मचारी एक महीने के भीतर Comp Off नहीं लेता है, तो वह स्वतः एक्सपायर हो जाएगा। यदि किसी कर्मचारी को ड्यूटी के बदले इंसेंटिव (वेतन या अन्य लाभ) दे दिया गया है, तो उसे Comp Off नहीं मिलेगा।