Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हिसार डिपो से पहली बार शिमला और गुरुग्राम के लिए एसी बस सेवा शुरू कर दी है। यह सेवा न केवल आरामदायक यात्रा का अनुभव देगी, बल्कि यात्रियों को अब निजी बसों या सामान्य रोडवेज बसों की बजाय एक बेहतरीन विकल्प भी उपलब्ध कराएगी।
शिमला के लिए सीधी AC बस सेवा
रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, हिसार से शिमला के लिए पहले कोई सरकारी एसी बस सीधी सेवा उपलब्ध नहीं थी। लेकिन अब इस नई सुविधा के तहत एसी बस प्रतिदिन सुबह 9:55 बजे हिसार बस स्टैंड से रवाना होगी और शाम 7 बजे शिमला पहुंचेगी। यह बस चंडीगढ़ सहित कुल 45 स्थानों पर रुकेगी।
इस रूट पर एसी बस का किराया 758 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि सामान्य बस सेवा का किराया 575 रुपये है। नई एसी बसों में आरामदायक सीटों के साथ-साथ मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट्स जैसी आधुनिक सुविधाएं भी दी गई हैं, जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में बेहतर सुविधा मिल सके।
गुरुग्राम और दिल्ली के लिए भी AC बसें
हिसार से गुरुग्राम और दिल्ली रूट पर भी अब एसी बस सेवा शुरू कर दी गई है। हिसार से गुरुग्राम के लिए बस सुबह 6:00 बजे रवाना होगी और इसका किराया 299 रुपये रखा गया है। वहीं दिल्ली के लिए बस सुबह 4:36 बजे रवाना होगी। दिल्ली के लिए सामान्य बस का किराया 195 रुपये है, जबकि एसी बस का किराया 292 रुपये तय किया गया है।