Haryana News: हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा कस्बे में स्थित दुर्गा कॉलोनी से एक बड़ी खबर सामने आई है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने वहां एक मकान में छापेमारी कर 53 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। इस कार्रवाई में 12 लाख रुपए से अधिक की नकदी, 40 से ज्यादा मोबाइल फोन, गाड़ियों की चाबियां, ताश के पत्ते, सिक्के (coins) और डाइस (Dise) भी बरामद की गई हैं।
सीएम फ्लाइंग टीम के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रिंकू कश्यप नामक व्यक्ति दुर्गा कॉलोनी में एक मकान के भीतर सट्टेबाजी और जुए का धंधा चला रहा है। इस सूचना के आधार पर CID और घरौंडा पुलिस के सहयोग से एक संयुक्त रेड की गई, जिसमें यह पूरा जुआ रैकेट बेनकाब हुआ।
डीएसपी सुशील कुमार के अनुसार, जांच में सामने आया है कि एक व्यक्ति इन जुआरियों से रोजाना 50 हजार रुपये वसूलता था, ताकि इन पर कोई कार्रवाई न हो। अब सीएम फ्लाइंग की टीम उस व्यक्ति की तलाश भी कर रही है, जो इस पूरे अवैध कारोबार का सरंक्षक बना हुआ था।
गिरफ्तार किए गए 53 आरोपी विभिन्न जिलों से आकर यहां जुआ खेलते थे। वे अधिकतर अपनी निजी गाड़ियों से आते थे, जिनकी चाबियां भी पुलिस ने जब्त की हैं। यह सट्टेबाजी एक घर के अंदर विशेष रूप से तैयार कमरों में की जा रही थी, जहां खाने-पीने की पूरी व्यवस्था भी की गई थी।