Muskan Baby Dance: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की चर्चित डांसर मुस्कान बेबी एक बार फिर अपने धमाकेदार डांस मूव्स को लेकर सुर्खियों में हैं। अपने हालिया वीडियो में उन्होंने सुनहरे रंग के सलवार सूट में ऐसा गजब का डांस किया कि दर्शकों की नजरें उन पर से हटने का नाम ही नहीं ले रही हैं।
वीडियो में मुस्कान बेबी जब मंच पर उतरीं तो माहौल एकदम गर्म हो गया। उनके एक-एक स्टेप पर गांववालों की भीड़ झूम उठी। मंच के पीछे खड़े लोग भी आंखें फाड़-फाड़कर उनका डांस देख रहे थे।
डांस के दौरान उनका आत्मविश्वास, अदाएं और एक्सप्रेशंस ने हर किसी को दीवाना बना दिया। भीड़ की तादाद देखकर ऐसा लगा जैसे कोई बड़ा उत्सव या मेला लग गया हो।