Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर जिले में गुरुवार शाम पुलिस और बदमाशों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस ने एक संदिग्ध गाड़ी को रोकने के लिए नाकाबंदी की थी। बदमाश एक काले रंग की फोर्ड इंडेवर SUV में सवार थे, जिस पर BJP का झंडा और उत्तराखंड नंबर (UK07-AR 8715) दर्ज था।
पुलिस की नाकाबंदी देखकर बदमाशों ने गाड़ी भगाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा शुरू किया। पीछा करते हुए बदमाश यमुनानगर के एक इलाके में स्थित गन्ने के खेतों की ओर भाग निकले और वहीं छिप गए। खेतों में पानी भरे होने के बावजूद पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना पेंट और जूते उतारकर, पिस्टल और AK-47 लेकर खेतों में उतर गए।
इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई। पुलिस ने बदमाशों को चारों ओर से घेर लिया और आखिरकार चार बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। जबकि तीन बदमाश अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।