Gori Nagori Dance: ‘हरियाणा की शकीरा’ के नाम से मशहूर गोरी नागोरी ने एक बार फिर अपने धमाकेदार डांस से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस बार मंच हरियाणवी नहीं, बल्कि भोजपुरी मिजाज का था और गाना था पवन सिंह का सुपरहिट ट्रैक ‘जब लगावेलू तू लिपस्टिक’। नैनवा मेले में हुए इस लाइव परफॉर्मेंस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गोरी नागोरी को अब तक आपने हरियाणवी रागनियों और स्टेज शोज़ में धमाल मचाते देखा होगा, लेकिन इस बार उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित गानों में से एक पर अपने एक्सप्रेशन्स और एनर्जी से नया रंग भर दिया। नीले रंग के सलवार सूट में गोरी का लुक भी बेहद जोरदार नजर आया, और उनके डांस स्टेप्स ने मंच पर बिजली गिरा दी।
नैनवा मेले में जब गोरी नागोरी स्टेज पर उतरीं, तो दर्शकों की तालियों और सीटियों से पूरा माहौल गूंज उठा। गोरी के हर स्टेप पर भीड़ झूमती नजर आई। जैसे-जैसे गाने की बीट्स बढ़ीं, दर्शकों का जोश भी दोगुना होता गया। इस परफॉर्मेंस ने यह साबित कर दिया कि गोरी नागोरी केवल हरियाणवी डांसर नहीं, बल्कि हर जॉनर को अपने अंदाज़ में ढालने में माहिर कलाकार हैं।
गोरी नागोरी का यह वीडियो ‘मिलन स्टूडियो’ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जहां यह कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज़ और लाइक्स बटोर चुका है। कमेंट सेक्शन में फैन्स ने गोरी की तारीफों के पुल बांध दिए हैं। एक यूज़र ने लिखा, “गोरी नागोरी ने इस गाने को और भी यादगार बना दिया।”