Haryana News: हरियाणा में फरीदाबाद जिले के फतेहपुर बिल्लौच और डीग के बीच गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय नाबालिग बॉबी की जान चली गई। बाइक पर घर लौट रहे बॉबी को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी और कुचल डाला। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है।
हादसा हनुमान मंदिर के पास हुआ, जब फतेहपुर बिल्लौच गांव निवासी आजाद फौगाट का बेटा बॉबी बाइक से अपने घर लौट रहा था। तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित बस ने उसकी बाइक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बॉबी बाइक सहित नीचे गिर पड़ा और बस ने उसे कुचल दिया।
स्थानीय लोगों और परिजनों ने बॉबी को तुरंत सेक्टर-8 के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।