Haryana News: हरियाणा में सिरसा के डबवाली क्षेत्र से लापता चार युवकों के केस में शुक्रवार को बड़ा खुलासा हुआ जब राजस्थान जाने वाली राज कनाल (नहर) से उनकी बोलेरो गाड़ी बरामद हुई। इस गाड़ी में से चारों युवकों के शव मिले हैं। पुलिस और गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल भिजवाया गया है।
शुक्रवार सुबह 9 बजे डबवाली पुलिस ने गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से सर्च अभियान शुरू किया। करीब 10:15 बजे नहर में बोलेरो की लोकेशन मिली। जैसे ही गाड़ी को हाइड्रा मशीन की सहायता से बाहर निकाला गया, उसमें से एक शव तुरंत पानी की सतह पर आ गया। उसकी पहचान विनोद उर्फ बिंदर पुत्र देवीलाल, निवासी गांव कालुआना के रूप में हुई।
बोलेरो के अंदर तीन और शव मिले – रविंद्र उर्फ चौथ राम ड्राइवर सीट पर, जबकि बलबीर और रायसिंह पीछे की सीटों पर मृत पाए गए।
मृतक युवक 13 जुलाई की रात राजस्थान के गणेशगढ़ के लिए निकले थे। परिजनों को जब अगली सुबह तक कोई खबर नहीं मिली और सभी के मोबाइल फोन बंद आए, तो उन्होंने स्थानीय सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। युवकों की अंतिम लोकेशन राजस्थान नहर के पास ट्रेस हुई, जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया।
डबवाली सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बोलेरो कार अनियंत्रित होकर राज कनाल में गिर गई, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई।