Rewari News: “म्हारा रेवाड़ी–स्वच्छ रेवाड़ी” मुहिम के तहत जिला प्रशासन स्वच्छता को लेकर लगातार सक्रिय है। उपायुक्त अभिषेक मीणा (Rewari DC) रोजाना अधिकारियों के साथ शहर का पैदल निरीक्षण कर रहे हैं और सफाई व्यवस्था व मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
गुरुवार की सुबह डीसी ने एडीसी राहुल मोदी, डीएमसी ब्रह्म प्रकाश और सीटीएम जितेंद्र कुमार सहित अधिकारियों के साथ अंबेडकर चौक, धारूहेड़ा चुंगी, नाई वाली सब्जी मंडी, मोतीलाल चौक से झज्जर चौक तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से संवाद कर उन्हें स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदार बनने की अपील की।
कूड़ा करकट न फैलाएं दुकानदार
Rewari DC ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के लिए नियुक्त अधिकारियों को सफाई व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का नियमित जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं निरीक्षण के दौरान मिलने वाली कमियों को दूर करने के साथ ही आमजन को सफाई बनाए रखने में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया जाए।
उन्होंने शहरी निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्केट में दुकानदारों व रेहड़ी संचालकों को अपने प्रतिष्ठान के बाहर कूड़ेदान रखने के लिए कहा जाए। फिर भी यदि कोई कूड़ा करकट फैलाता है तो उसे पहले नोटिस दिए जाएं और फिर भी यदि कूड़ा करकट फैलाया जाता है तो संबंधित का चालान सुनिश्चित किया जाए।
एसडीएम संभाल रहे हैं बावल व धारूहेड़ा शहरी क्षेत्र
जिला रेवाड़ी के रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में जहां डीसी अभिषेक मीणा स्वयं हर पहलू पर मोनिटरिंग कर रहे हैं वहीं बावल शहरी क्षेत्र में एसडीएम मनोज कुमार व धारूहेड़ा शहरी क्षेत्र में एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार अपनी जिम्मेदारी प्रभावी रूप से निभा रहे हैं।
बावल व धारूहेड़ा में सम्बंधित एसडीएम स्थानीय अधिकारियों के साथ आमजन को आगामी 11 सप्ताह तक चलने वाले अभियान में सहभागी बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आमजन को खुद करकट सड़क पर न फैलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।