Loading...

Rewari News: हरियाणा एनसीबी का ‘नशा हटाओ, भविष्य बचाओ’ अभियान के तहत रेवाड़ी में लोगों को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

'Remove addiction, save future' campaign

Rewari News: हरियाणा को नशामुक्त प्रदेश बनाने के संकल्प के तहत हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) ने कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ जागरूकता अभियानों को भी गति दी है। इसी क्रम में, ब्यूरो की रेवाड़ी यूनिट ने सेक्टर-5 स्थित लेबर चौक पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने और इसे समाज से खत्म करने की शपथ दिलाई गई।

अभियान का नेतृत्व

यह अभियान एनसीबी प्रमुख ओ.पी. सिंह (आईपीएस) के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के नेतृत्व में चल रहा है। रेवाड़ी यूनिट के डीएसपी गजेंद्र शर्मा के निर्देशन में, एएसआई सुरेश कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और मजदूरों को संबोधित किया और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

नशे से बर्बाद होता जीवन

सुरेश कुमार ने कहा कि नशा केवल एक व्यक्तिगत कमजोरी नहीं बल्कि एक सामाजिक अभिशाप है, जो परिवारों को तोड़ता है और समाज की नींव को कमजोर करता है। उन्होंने समझाया कि नशे की लत शारीरिक, मानसिक और आर्थिक स्थिति को बुरी तरह प्रभावित करती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशे को उसी तरह बाहर निकालें जैसे घर से गंदगी को बाहर फेंकते हैं।

सरकारी पहल और जनभागीदारी

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

कार्यक्रम में बताया गया कि हरियाणा सरकार का नमक-लोटा अभियान’ और साइकलोथॉन’ जैसी पहलें समाज के हर वर्ग को नशे के खिलाफ इस लड़ाई में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रही हैं। नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार, परिवार, शैक्षणिक संस्थान और आम जनता की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।

आपकी जानकारी, हमारी ताकत

अंत में एनसीबी टीम ने लोगों से अपील की कि यदि उन्हें कहीं भी नशे का सेवन या तस्करी होती दिखे, तो वे तुरंत इसकी सूचना दें। इसके लिए भारत सरकार का टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन पोर्टल MANAS (www.ncbmanas.gov.in) या हरियाणा एनसीबी का हेल्पलाइन नंबर 90508-91508 उपलब्ध है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

 

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.