Loading...

HARYANA: हरियाणा में 33 ढाणियों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल, अमरूत 2.0 योजना से 12 गांवों में सीवरेज सुविधा: CM सैनी

haryana

HARYANA: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई जलापूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड की 58वीं बैठक में राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति और मजबूत सीवरेज व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। बैठक में तय हुआ कि 33 ढाणियों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी और अमरूत 2.0 योजना के तहत 12 नए गांवों को सीवरेज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचे और योजनाओं को तेजी से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अमरूत 2.0 योजना के तहत डाले जा रहे सीवरेज संबंधी शिकायतों का निवारण किया जाए और कार्य योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़े।

अमरूत 2.0 के तहत सीवरेज सुविधा

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ग्रामीण क्षेत्र में अमरूत 2.0 योजना के तहत डाले जा रहे सीवरेज के बाद एसटीपी स्थापित करने को लेकर आने वाले दिक्क्तों से अवगत कराया। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि इस योजना के तहत गांवों को चयनित करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि उन गाँवों में एसटीपी स्थापित हो जाए। अधिकारियों ने बताया कि इसके तहत 17 प्रोजेक्ट्स पूरे कर दिए गए है। अगले चरण में 12 नये गांवों में यह कार्य जल्द शुरू होगा। नायब सिंह सैनी ने आला अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय समय पर क्वालिटी एशोरेंस अथॉरटी (क्यूएए) द्वारा इन प्रोजेक्ट्स की जांच भी करवाई जाए।

शहरी क्षेत्रों में सीवरेज अपग्रेडेशन

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहरी क्षेत्रों में सीवरेज नेटवर्क को अपग्रेड किया जाएगा और गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिए नए प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ पेयजल और मजबूत सीवरेज व्यवस्था जनता के स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा दोनों के लिए आवश्यक है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

विभागीय समन्वय पर जोर

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को आपसी तालमेल से काम करने के निर्देश दिए ताकि जनता को समय पर सुविधाएं मिल सकें। बैठक में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा भी मौजूद रहे और अधिकारियों ने चल रही परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

 

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.