Loading...

Hydrogen Train: हरियाणा में दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, जानें क्या है इसकी खासियत

The country's first hydrogen train will run in Haryana

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

Hydrogen Train: देश की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित ट्रेन सितंबर 2025 में हरियाणा के जींद और सोनीपत के बीच 89 किलोमीटर लंबे रूट पर ट्रायल के लिए दौड़ने को तैयार हैयह परियोजना भारतीय रेलवे कीहाइड्रोजन फॉर हेरिटेजपहल का हिस्सा है और इसे देश की सबसे बड़ी ग्रीन इनिशिएटिव्स में गिना जा रहा है

स्वदेशी तकनीक से बनी हाईटेक ट्रेन

इस ट्रेन का निर्माण चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में हुआ है, जिसे 1955 में स्थापित किया गया था और यह भारत की पहली कोच निर्माण इकाई है। ट्रेन का डिज़ाइन लखनऊ स्थित अनुसंधान, अभिकल्प एवं मानक संगठन (RDSO) ने तैयार किया है। इस तरह यह ट्रेन पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

ये है खूबियां

इस ट्रेन का इंजन पावर 1,200 हॉर्सपावर है। जर्मनी जैसी विकसित अर्थव्यवस्थाओं की हाइड्रोजन ट्रेनें 500600 HP की होती हैं। इसमें 8 यात्री कोच और 2 हाइड्रोजन स्टोरेज कोच है। इस ट्रेन में एक बार में लगभग 2,638 यात्री यात्रा कर सकते हैं।

इसकी अधिकतम स्पीड 110 किमी/घंटा है। ट्रेन में लगे दो पावर प्लांट मिलकर 2.4 मेगावाट बिजली बनाएंगे, जो 810 कोच खींचने के लिए पर्याप्त होगी

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.