Haryana News: हरियाणा सरकार राज्य की जेलों में बंद कैदियों को अब बेहतर और वैरायटी से भरपूर खाना देने की तैयारी में है। जेल विभाग ने डाइट चार्ट में बदलाव का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है, जिसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में नए आइटम और विकल्प शामिल किए गए हैं।
क्या-क्या बदलेगा डाइट चार्ट में?
अब ब्रेकफास्ट (नाश्ता) में अब कैदियों को परंपरागत नाश्ते के साथ ब्रेड, रस्क और फैन (बेकरी आइटम) के विकल्प भी मिलेंगे। लंच और डिनर में मौसमी सब्जी, रोटी, दाल, चावल मिलेंगे। दही भी शामिल किया जाएगा, जो अब तक डाइट का हिस्सा नहीं था।
कितना बढ़ेगा खर्च?
अभी प्रति कैदी की डाइट लागत 62.83 रुपये है। नए प्रस्ताव के अनुसार प्रति कैदी की लागत 75.10 रुपये आएगी। 12.27 रुपये प्रति कैदी रोजाना खर्च बढ़ाया गया है। इस बढ़ोतरी से सालाना लगभग 11.52 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च आएगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा कैदियों पर औसतन खर्च के मामले में पहले से ही आंध्रप्रदेश के बाद देश में दूसरे नंबर पर है। इससे पहले सितंबर 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कैदियों की डाइट में 10 रुपये की बढ़ोतरी की थी, लेकिन डाइट चार्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
हरियाणा की जेलों में कैंटीन की सुविधा भी मौजूद है, जहां कैदी अपने खर्च पर ब्रांडेड सामान खरीद सकते हैं। कैदी कोल्ड ड्रिंक, ब्रांडेड बिस्किट, नमकीन, फेस क्रीम, जूते-चप्पल तक खरीद सकते हैं।