Haryana News: हरियाणवी एक्ट्रेस और डांसर अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है। उनका यह फैसला लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान हुए एक विवाद के बाद सामने आया है। कार्यक्रम में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने अंजलि की कमर छुई, जिससे वे काफी परेशान हो गईं और अब उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री से अलविदा लेने की घोषणा कर दी है।
जानें पूरा मामला
लखनऊ के एक कार्यक्रम में पवन सिंह और अंजलि राघव मंच पर साथ थे। इस दौरान पवन सिंह ने अंजलि की कमर छू ली, जिससे अंजलि असहज महसूस करने लगीं। एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें पवन सिंह अंजलि की कमर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया और अंजलि ने इंस्टाग्राम पर भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया।
अंजलि ने कहा, “मुझे 2 दिन से लगातार डीएम्स मिल रहे हैं। लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि लखनऊ वाली घटना पर मैंने कुछ क्यों नहीं कहा? कुछ लोग मुझे गलत समझ रहे हैं और मीम्स बना रहे हैं कि मैं वहां मजे ले रही थी।” उन्होंने कहा, “पवन सिंह खुद लखनऊ के रहने वाले हैं और वहां की पूरी भीड़ उनके फैन बेस से भरी थी। अगर मैंने कुछ भी कहा होता, तो क्या वे मुझे सपोर्ट करते?”
अंजलि ने कहा, “जब मुझे शूट के लिए कॉल आया था, तो सब कुछ क्लियर था, लेकिन लखनऊ में जब पवन सिंह ने मुझे स्टेज पर टच किया, तो मैं असहज हो गई। घटना के बाद लगा कि बात सुलझ जाएगी, लेकिन मामला बढ़ता गया और मुझे अकेला महसूस हुआ।”
अंजलि ने कहा, “मैं किसी भी लड़की को उसकी परमिशन के बिना टच करने का समर्थन नहीं करती। अगर यह सब हरियाणा में हुआ होता, तो पब्लिक खुद जवाब देती।”
अंजलि राघव का करियर
अंजलि राघव ने हरियाणवी गानों से अपनी पहचान बनाई है। ‘चंद्रवाल देखूंगी’ और ‘गिरे ये आंसू’ जैसे सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ने उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई। इसके अलावा, अंजलि बॉलीवुड फिल्म तेवर में भी नजर आ चुकी हैं और ‘कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा’ जैसे धारावाहिक में भी काम कर चुकी हैं। अंजलि को बेस्ट फीमेल मॉडल हरियाणा के खिताब से भी नवाजा जा चुका है।
कौन हैं अंजलि राघव?
अंजलि राघव एक हरियाणवी डांसर, एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उनका जन्म 6 जून 1992 को दिल्ली में हुआ था। वे बचपन से ही सिंगिंग और डांसिंग में रुचि रखती थीं। अंजलि ने 2018 में अपना पहला लाइव डांस किया और उसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। उनका म्यूजिक वीडियो हाय रे मेरी मोटो काफी पॉपुलर हुआ और दुनियाभर में उन्हें पहचान दिलाई। वे फिलहाल अनमैरिड हैं।