Loading...

Haryana News: हरियाणा को मिली MBBS की 200 सीटों की सौगात, भिवानी और महेंद्रगढ़ में होगा एडमिशन

Haryana gets the gift of 200 MBBS seats

Haryana News: हरियाणा के मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से राज्य को एमबीबीएस की 200 नई सीटों की सौगात मिली है। अब भिवानी और महेंद्रगढ़ (कोरियावास) मेडिकल कॉलेजों में इस सत्र से 100-100 सीटों पर एडमिशन शुरू होंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने 19 अगस्त 2025 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर भिवानी स्थित पंडित नेकीराम शर्मा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और महेंद्रगढ़ स्थित महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज कोरियावास  में एडमिशन की अनुमति मांगी थी। मात्र 13 दिन में ही राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने अनुमति जारी कर दी।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

नई सीटों की शुरुआत से अब हरियाणा के नीट (NEET) मेरिट लिस्ट में आने वाले विद्यार्थियों को बाहर जाने की बजाय अपने राज्य में ही MBBS की पढ़ाई का अवसर मिलेगा।

रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

आरती सिंह राव ने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने से न केवल युवाओं को गुणवत्तापूर्ण मेडिकल शिक्षा मिलेगी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। साथ ही प्रदेश में सस्ती और सुलभ चिकित्सा सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजना है कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाए, ताकि स्वास्थ्य सुविधाएं और मजबूत हो सकें।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

 

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.