Gst rate cut: बता दे की 56वीं जीएसटी परिषद बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की और इसमें परिषद के तमाम सदस्य शामिल हुए। इसमें देशभर के आम नागरिकों, व्यापारियों और उद्योगों को प्रभावित करने वाले कई बड़े फैसले लिए गए। जीएसटी दरों को सरल बनाते हुए अब 5% और 18% की प्रमुख दरें लागू होंगी।
आम जनता को राहत –
- रोटी, परांठा जैसी वस्तुएं करमुक्त
- खाद्य वस्तुएं, दुग्ध उत्पाद, पैकेज्ड फूड पर कर घटा
- मक्खन व ड्राई फ्रूट्स पर जीएसटी 12% से घटाकर 5%
किसानों के लिए बड़ी राहत –
- कृषि उपकरण, ट्रैक्टर पार्ट्स, सिंचाई व जुताई मशीनों पर कर कम
- उर्वरक और जैव-कीटनाशकों पर दरें घटाई गईं
ऊर्जा क्षेत्र को प्रोत्साहन –
- सौर एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5%
वस्त्र उद्योग व छोटे व्यापारियों को लाभ –
- प्रमुख इनपुट्स पर कर में कमी से उत्पादन लागत घटेगी
खाद्य प्रसंस्करण एवं ग्रामीण रोजगार –
- कर छूट से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोसेसिंग उद्योग को बढ़ावा