Loading...

Haryana: हरियाणा में जलभराव से प्रभावित करीब 3000 गांव, CM सैनी ने जलभराव से प्रभावित गांवों के जन प्रतिनिधियों से की बातचीत

About 3000 villages affected by waterlogging in Haryana

Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि जलभराव जैसी आपदा की स्थिति में पक्ष, विपक्ष और आमजन को मिलकर धैर्य और सेवा भाव के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी कम हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पहाड़ों से आए अधिक पानी की वजह से प्रदेश के लगभग 3000 गांव प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को शाहाबाद में जलभराव से प्रभावित गांवों के जन प्रतिनिधियों से बातचीत की और एक एक गांव की स्थिति व नुकसान के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मार्कण्डेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की और साथ ही जलभराव प्रभावित क्षेत्र से शिफ्ट किए हुए नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार नागरिकों को हर संभव मदद पहुंचा रही है। इन गांवों में फसलों सहित अन्य नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल शुरू किया है।

अब तक इस पोर्टल पर 1,69,738 किसानों ने अपनी 9,96,701 एकड़ फसल के खराबे का आवेदन दर्ज किया है। सरकार का कहना है कि सभी किसानों को उनकी क्षति के अनुसार मुआवजा सुनिश्चित किया जाएगा।

Haryana News: हरियाणा में स्कूली छुट्टियों के बाद बदला मिड डे मील का स्वाद, अब थाली में परोसों जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन

मुख्यमंत्री ने सभी राजनीतिक दलों और समाज के लोगों से अपील की कि वे एकजुट होकर इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों की सेवा करें और किसानों को सहारा दें।

 

 

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

 

 

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.