Loading...

Rewari: बाढ़ पीड़ितों के लिए बावल विधायक डा. कृष्ण कुमार ने राहत कोष मे दिया योगदान

rewari Bawal MLA Dr. Krishna Kumar contributed to the relief fund for flood victims

Rewari:  हरियाणा के विभिन्न जिलों में सीएमओ रहते हुए भी वे विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे तथा भूकंप त्रासदी, बाढ़ व कोरोना काल के दौरान उन्होंने कई बार अपना वेतन संबंधित पीड़ितों के लिए मानवता के आधार पर प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया था। विधायक बनने के बाद भी वे अपनी समृद्ध परंपरा को नहीं भूले हैं।

बावल विधायक डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि वे किसी सामाजिक संगठन या सामाजिक कार्यकर्ता से बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने के लिए तभी अपील कर सकते हैं जब उन्होंने खुद इस दिशा में कोई पहल की हो। इसलिए मैंने अपने एक माह के वेतन को एक छोटी सी आहुति के रूप में इस महायज्ञ में अर्पित किया है, ताकि ताकि प्रदेश व देश के सभी सामाजिक संगठन व सामाजिक कार्यकर्ता बढ़-चढक़र बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए आगे आएँ।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

प्राकृतिक आपदा के बाद मानवता के आधार पर की गई मदद सच्ची सेवा की श्रेणी में आती है, जिसमें हम सब का नैतिक दायित्व बनता है कि आपदा की इस घड़ी में हम पीड़ितों के साथ खड़े हों। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह खुद बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी सेवा करने में जुटे हुए ।

 

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

 

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.