Loading...

Rewari: गारमेंट्स व्यापारी हत्याकांड, पुलिस ने 3 और आरोपियों को दबोचा, अब तक 11 आरोपी भेजे गए जेल

rewari Police arrested 3 more accused in garment trader murder case

Rewari:  जांचकर्ता ने बताया कि गांव रानौली निवासी शीशराम ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनके लडके दिनेश कुमार ने जलियावास में गारमेंटस व किरयाना की दुकान कर रखी थी। दिनांक 05 जुलाई 2024 को उसके बेटे दिनेश कुमार का जन्मदिन था जिसकी वजह से वह अपने बेटे को बुलाने के लिए दुकान पर गया था। जो उनकी दुकान से कुछ दूर पर एक मोमोज की रेहड़ी लगी हुई थी जिस पर एसपी उर्फ शिव गांव जलालपुर एवं सुम्मी गुर्जर पातूहेड़ा व अमित पहलवान गांव आसलवास ये तीनो मोमोज खा रहे थे। जो यह तीनो उसके लडके के पास आए और झगडा करने लग गए।

जो समझाने के बाद वह सभी वहा से चले गए। उसके बाद वह अपने बेटे के साथ दुकान के पास चौराहे पर आकर बैठ गया। जो थोडी देर बाद शिव कुमार उर्फ एसपी, सुम्मी व अमित एक कार मे आए तथा शिव कुमार उर्फ एसपी के दो दोस्त सचिन व देवेन्द्र उर्फ देबु निवासी चिरहाडा अपनी बाइक पर आए और किसी पुरानी रंजिश को रखते हुए उसके बेटे दिनेश के साथ झगडा करने लगे। इसके बाद शिव कुमार उर्फ एसपी ने उसके बेटे दिनेश को गोली मार दी और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद आस पडोस के लोगो की मदद से वह दिनेश को इलाज के लिए पुष्पाजंली अस्पताल रेवाड़ी लेकर गया जहा डाक्टर ने दिनेश को मृत्य घोषित कर दिया।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार

हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कसौला में हत्या का मामला दर्ज करके मामले में एक नाबालिग सहित आठ आरोपी सुनील उर्फ सुम्मी, शिव कुमार उर्फ एसपी, भानु प्रताप उर्फ खोटु, देवेन्द्र उर्फ देबु, सचिन उर्फ नैन, हेमेंद्र उर्फ नरेंद्र व अमित उर्फ पहलवान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में सोमवार को सीआईए धारूहेड़ा पुलिस की टीम ने मामले में संलिप्त तीन और आरोपी गांव चिरहाडा निवासी हरकेश उर्फ हिमांशु, अमित उर्फ अम्मू व रविन्द्र उर्फ चट्टा को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

 

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.