Loading...

Rewari News: फायरिंग करके जानलेवा हमला करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

rewari news: Another accused arrested in case of murderous attack by firing

Rewari News: पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी हेमेंद्र कुमार मीणा भा.पु.से. के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए चौकी कानोड गेट पुलिस ने गत 26 जून को मोहल्ला शिव कॉलोनी रेवाड़ी में एक मकान पर फायरिंग करके जानलेवा हमला करने के मामले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी हेमंत उर्फ हांडी के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

जांचकर्ता ने बताया मोहल्ला शिव कॉलोनी रेवाड़ी निवासी विजय कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था की गत 26 जून को उसके मकान के बहार दो युवक मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी गौरव व हेमंत उर्फ हांडी बाइक पर आए और उसके मकान पर फायरिंग करने लगे। फायरिंग की आवाज सुनकर जब उसकी बेटी ने मकान का दरवाजा खोल कर देखा तो आरोपी गौरव ने उस पर सीधे फायर करके जानलेवा हमला दिया। जो इस वारदात में उसकी बेटी के निचे बैठ जाने के कारण गोली उनके मकान के जीने मे जा कर लगी।

Haryana News: हरियाणा में स्कूली छुट्टियों के बाद बदला मिड डे मील का स्वाद, अब थाली में परोसों जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन

जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर रेवासी में हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी गौरव को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने सोमवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी हेमंत उर्फ हांडी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.