Loading...

Train: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025, रेवाड़ी-सीकर रेलसेवा जयपुर तक बढ़ाई, जानें टाइम टेबल

Train: rajasthan police constable exam 2025

Train: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 13 और 14 सितंबर को होने जा रहा है। परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने विशेष रेल सेवाओं की व्यवस्था की है।

रेवाड़ी-सीकर रेलसेवा का जयपुर तक विस्तार

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 54803 जयपुर-रेवाड़ी रेलसेवा को परीक्षा हेतु अस्थाई रूप से जयपुर तक बढ़ाया गया है।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल
  • यह ट्रेन 13 और 14 सितंबर को (दो ट्रिप) जयपुर से सुबह 4:00 बजे रवाना होगी।
  • सीकर स्टेशन पर 6:30 बजे पहुंचेगी और 7:25 बजे रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

हिसार से परीक्षा स्पेशल ट्रेन

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हिसार से जयपुर (खातीपुरा) तक स्पेशल ट्रेन का संचालन भी किया जाएगा।

  • गाड़ी संख्या 04707, हिसार-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल ट्रेन 13 सितंबर को (एक ट्रिप) रात 8:00 बजे हिसार से रवाना होकर अगले दिन सुबह 4:00 बजे खातीपुरा (जयपुर) पहुंचेगी।
  • वापसी में गाड़ी संख्या 04708, खातीपुरा-हिसार परीक्षा स्पेशल ट्रेन 14 सितंबर को शाम 6:30 बजे खातीपुरा से रवाना होकर रात 1:10 बजे हिसार पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई और दौसा स्टेशनों पर ठहरेगी। इसमें 13 द्वितीय साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 15 कोच होंगे।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (अक्टूबर से)

इसके अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे ने जोधपुर से गोरखपुर के लिए भी विशेष साप्ताहिक रेल सेवा की घोषणा की है।

  • गाड़ी संख्या 04829, जोधपुर-गोरखपुर स्पेशल 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक (9 ट्रिप) हर गुरुवार शाम 4:15 बजे जोधपुर से रवाना होकर शुक्रवार रात 8:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
  • वापसी में गाड़ी संख्या 04830, गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक (9 ट्रिप) हर शुक्रवार रात 11:25 बजे गोरखपुर से रवाना होकर रविवार सुबह 3:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

कहां-कहां होगा ठहराव?

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मार्ग में मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्याधाम, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी।

 

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.