Loading...

Rewari: जल्द होगी रेवाड़ी की सड़कें गड्ढामुक्त, किया जाएगा सुधारीकरण व नवीनीकरण

Rewari roads will soon be pothole-free

Rewari: रेवाड़ी जिला में निकल रहे राष्ट्रीय व राज्य मार्ग के साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का सुधारीकरण व नवीनीकरण जल्द किया जाएगा। सम्बंधित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को बरसात के दौरान जहां कहीं भी सड़क को नुकसान हुआ है उसे तुरंत ठीक करने के आदेश दिए जा रहे हैं। यह जानकारी डीसी अभिषेक मीणा ने दी। डीसी शनिवार को लघु सचिवालय सभागार में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सड़कों के सुधार कार्य बारे ली गई वीडियो कॉन्फ्रेंस में डीसी ने रेवाड़ी जिला की विकासात्मक गतिविधियों से अवगत कराया और आश्वास्त किया कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की अनुपालना प्रभावी रूप से की जाएगी।

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग(भवन एवं सड़कें), हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, मार्केटिंग बोर्ड व शहरी निकाय के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कें गड्ढा मुक्त हों और राहगीरों को कोई परेशानी न आये इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों की स्थिति सही सुनिश्चित हो इसके लिए विभागीय स्तर पर सजगता बरती जाए। सड़कों के सुधारीकरण व नवीनीकरण के दौरान निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर फोकस रखें और सेंपलिंग भी समयानुसार कराई जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत दुरुस्त रहे इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाए और जहां कहीं भी सम्बंधित सड़कों में सुधार की जरूरत है वहां क्वालिटी का ध्यान रखते हुए कारपेटिंग करवाई जाए।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि आमजन को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन सजग है और पूरी सक्रियता से विकासात्मक प्रोजेक्ट को निर्धारित अवधि में पूरा कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सड़को के सौंदर्यीकरण पर भी पूरा ध्यान दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां कहीं भी विकास कार्यों में अतिक्रमण मिलता है तो उसे हटाकर विकास कार्य पूरे किए जाएं।

 

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.