Loading...

Rewari: रेवाड़ी में 29 उप-स्वास्थ्य केंद्र और 1 ब्लॉक हेल्थ यूनिट को मिली मंजूरी, देखें लिस्ट

29 sub-health centers and 1 block health unit approved in Rewari

Rewari: हरियाणा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि रेवाड़ी जिले में 29 उप-स्वास्थ्य केंद्र (Sub Health Centers) और 1 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

 

उन्होंने बताया कि इन सभी स्वास्थ्य संस्थानों के निर्माण हेतु कुल 1621 लाख रुपये (16.21 करोड़ रुपये) की राशि फंड के रूप में स्वीकृत की गई है। इनमें से प्रत्येक उप-स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर 55.50 लाख रुपये तथा ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट डहिना पर 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने से गांव-गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं आमजन को आसानी से उपलब्ध होंगी। इससे लोगों को छोटे-छोटे इलाज या जांच के लिए शहरों में नहीं जाना पड़ेगा और स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगी।

 

Haryana News: हरियाणा में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

आरती सिंह राव ने बताया कि रेवाड़ी जिले के मयान, खालेटा, निमोठ, मंदोला, धामलावास, प्राणपुरा, मनेठी, भालखीमाजरा, नांगल जमालपुर, चिमनावास, खडगवास, गूगोढ़, कोसली-1, कोसली-2, आशियाकी, रामपुरा, फिदेड़ी, गोकलगढ़, अलावलपुर, आनंदपुर, बोलनी, खंडोरा, खलीलपुरी, टुमना, झोलरी, दखोरा, कापड़ीवास, नया गांव (बहाला) और झाडोदा गांवों में उप-स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव और हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं नजदीक ही उपलब्ध हों। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार ढांचा निर्माण, जनशक्ति की उपलब्धता और आधुनिक सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है।

Haryana News: हरियाणा में स्कूली छुट्टियों के बाद बदला मिड डे मील का स्वाद, अब थाली में परोसों जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन

 

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.