Loading...

Diwali Mela : सूरजकुंड में 2 से 7 अक्टूबर तक होगा “भव्य दिवाली मेला”, छात्रों के लिए 50% टिकट छूट

“Grand Diwali Fair” will be held in Surajkund from 2nd to 7th October,

Diwali Mela : हरियाणा के फरीदाबाद में दिवाली पर्व की उमंग और उत्साह को बढ़ाने के लिए इस वर्ष सूरजकुंड में 2 से 7 अक्टूबर तक ‘भव्य दिवाली मेला’ आयोजित किया जाएगा। यह मेला ‘हम परिवारों को जोड़ते हैं’ (We Unite Families) थीम पर आधारित होगा। आयोजन का उद्देश्य उत्सव और मनोरंजन प्रदान करने के साथ – साथ स्थानीय व्यापारियों, कारीगरों, कलाकारों और उद्यमियों को एक सशक्त मंच उपलब्ध कराना भी है।

500 से अधिक स्टॉल और शॉपिंग का बेहतरीन मौका

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेले में लगभग 500 स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल्स पर आभूषण, परिधान, फैशन एक्सेसरीज, घरेलू सजावटी सामग्री, गिफ्ट आइटम्स, खिलौने और कला-संस्कृति से जुड़ी वस्तुएँ उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के पारंपरिक और आधुनिक व्यंजन भी लोगों को आकर्षित करेंगे। मेला स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने के साथ-साथ आगंतुकों को एक ही स्थान पर विविध वस्तुओं की खरीद का अवसर देगा।

 

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

आगंतुकों की सुविधा के लिए मेले को अलग-अलग रंगों के आधार पर जोन में विभाजित किया जाएगा। उदाहरण के तौर पर—पीला रंग खाद्य वस्तुओं का, बैंगनी रंग परिधानों का और अन्य रंग अलग-अलग श्रेणियों के लिए होंगे। इस व्यवस्था से लोगों को अपनी पसंद की वस्तु तक पहुँचने में आसानी होगी और खरीदारी का अनुभव और अधिक व्यवस्थित बनेगा।

 

मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया गया है। मेले में प्रतिदिन शाम 6 बजे से म्यूजिकल शो, नृत्य प्रस्तुतियाँ, फैशन शो और गायन कार्यक्रम होंगे। स्थानीय कलाकारों और परफॉर्मर्स को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। इसे परिवार एक – साथ सांस्कृतिक विविधता का आनंद ले सकेंगे।

 

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

डिजिटल टिकट और छात्रों के लिए छूट

प्रवेश टिकट पूरी तरह डिजिटल होंगे। प्रत्येक टिकट क्यूआर कोड आधारित होगा, जिससे प्रवेश प्रक्रिया आसान, तेज़ और सुरक्षित होगी। छात्रों को विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत 50 प्रतिशत छूट पर टिकट दिए जाएंगे। यह सुविधा युवाओं और विद्यार्थियों को दिवाली मेला से जोड़ने का एक अभिनव प्रयास है।

 

स्टॉल लगाने के इच्छुक विक्रेता और उद्यमियों के लिए 12 सितम्बर 2025 से ऑनलाइन आवेदन आरम्भ हो चुके हैं। स्टॉल बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर https://mela.haryanatourism.gov.in/e/diwali-mela पोर्टल पर की जाएगी। यह व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी होगी, जिससे सभी प्रतिभागियों को निष्पक्ष अवसर मिल सके।

Haryana News: हरियाणा में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

 

सुरक्षा और सुविधाएँ

आगंतुकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए मेले में सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम और एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। स्वच्छता, सैनिटेशन और पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। मीडिया प्रतिनिधियों के लिए अलग से पास और प्रवेश द्वार निर्धारित होंगे। दिवाली मेले के सफल आयोजन में ग्रामीण विकास संगठनों, रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटीस और रोटरी क्लब जैसी सामाजिक संस्थाओं का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा। इनके सहयोग से यह आयोजन संगठित और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न होगा।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.