Loading...

Train Update: 20 सितंबर को रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग किया गया परिवर्तित

The route of Rewari-Jodhpur Express train was changed

Train Update: रेलवे के जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में आर यू बी  कंस्ट्रक्शन और दूधवाखारा-आसलु स्टेशन के बीच टेक्निकल वर्क के चलते ब्लॉक होने से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।

जिसके चलते 20 सितंबर को रेवाड़ी से जोधपुर के बीच चलने वाली रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन को सीकर के रास्ते होकर चलाया जाएगा। इस ट्रेन का सीकर स्टेशन पर ठहराव भी होगा।

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

ऐसे में 20 सितंबर को गाड़ी संख्या 14824, रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 20 सितंबर को रेवाड़ी से रवाना होने के बाद लोहारू-सीकर-चूरू के रास्ते चलेगी। जो अपने रास्ते में चिड़ावा,झुंझुनू,नवलगढ़, सीकर और फतेहपुर शेखावाटी स्टेशन पर ठहराव करेगी।

 

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.