Haryana Weather Alert: हरियाणा मौसम विज्ञान विभाग चंडीगढ़ ने तात्कालिक पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि पंचकुला और चंडीगढ़ क्षेत्र में आज अचानक मौसम परिवर्तन देखने को मिल सकता है। पूर्वानुमान के अनुसार, इन क्षेत्रों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमकने के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। विशेषकर खुले स्थानों पर जाने से बचें और आकाशीय बिजली के दौरान सुरक्षित स्थान पर शरण लें। अचानक तेज हवाओं से पेड़ गिरने व यातायात प्रभावित होने की भी आशंका जताई गई है।
