Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि गत 17 सितम्बर को पुलिस को चांदपुर की ढाणी के एक मकान में किरायेदार के कमरे में एक पांच वर्षीय बच्ची का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। मौके पर सीन ऑफ़ क्राइम टीम को बुलाया गया था। शव की शिनाख्त उसके परिजनों द्वारा करवाई गई तो शव की पहचान बिहार के जिला मोतीहारी के गांव दिलावरपुर निवासी पांच वर्षीय कुशुम पुत्री रम्भूदास के रूप में हुई थी।
मकान मालिक जनादेश यादव ने पुलिस को बताया कि उसके किराये के कमरे पर मूलरूप से बिहार निवासी रितिक रोशन अपने परिवार सहित करीब एक माह से यहा रह रहा था। जो रितिक रोशन के साथ रह रही एक महिला कविता ने फोन पर पड़ोस के कमरे पर रहने वाली एक महिला को बताया था कि रितिक रोशन ने उसकी बेटी को मार डाला है। और उसकी बेठी का शव कमरे के अंदर पड़ा हुआ है। जिस पर पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर थाना माडल टाउन में हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।
जो इस मामले में सीआईए रेवाड़ी व थाना माडल टाउन पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शनिवार को मामले में संलिप्त एक आरोपी बिहार के जिला मोतीहारी के गांव रघुनाथपुर हाल किरायेदार चांदपुर की ढाणी निवासी रितिक रोशन को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी रितिक रोशन ने बताया कि वह करीब एक माह से चांदपुर की ढाणी में जनादेश के मकान में किराए का कमरा लेकर गांव दिलावलपुर की रहने वाली एक महिला कविता के साथ लिव-इन में रह रहा था। कविता की करीब पांच साल की बेटी कुसुम भी उनके साथ रह रही थी। आरोपी रितिक रोशन ने बताया कि गत 13 सितंबर को कविता ने उससे से सोने का हार दिलाने की जिद की थी, जिस पर वह उसे रेवाड़ी बाजार में लेकर गया था।
बच्ची उस समय कमरे पर ही थी। बाजार जाने के बाद उसने कविता को बताया कि पैसे नहीं होने के कारण वह उसे हार नहीं दिला सकता। इसके बाद दोनों के बीच बाजार में ही विवाद हो गया। जिस पर कविता उससे नाराज होकर रेलवे स्टेशन की ओर चली गई। जिस पर उसने कविता को मनाने के काफी प्रयास किया, परंतु वह अपनी जिद पर अड़ी रही। जिसके बाद वह कविता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ कर वापिस अपने कमरे पर आ गया।
आरोपी रितिक रोशन ने बताया की कमरे पर आने के बाद बच्ची ने आपनी मां के नहीं आने पर रोना शुरू कर दिया, तो उसने उसे डांटकर चुप कराने का प्रयास किया। जब बच्ची रोने से चुप नहीं हुई तो उसने बच्ची को फर्श पर पटककर मारना शुरू कर दिया। जब बच्ची ने दम तोड़ दिया तो उसने बच्ची के शव को तिरपाल में लपेट दिया तथा कमरे को बंद करके वहां से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।