Loading...

Rewari: आर्यन यादव ने एशियन कैडेट कप 2025 में जीता स्वर्ण पदक, भारत का नाम किया गौरवान्वित

Rewari: Aryan Yadav won gold medal in Asian Cadet Cup 2025

Rewari: रेवाड़ी जिले के गाँव बास बिटोली के अंतरराष्ट्रीय फ़ेंसिंग खिलाड़ी आर्यन यादव ने उत्तराखंड में 18 से 22 सितंबर 2025 तक आयोजित एशियन कैडेट कप 2025 में टीम इंडिया की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। 21 सितंबर को फ़ेंसिंग ईपी – टीम इंडिया इवेंट में आर्यन की यह जीत न केवल हरियाणा बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव का क्षण साबित हुई।

राष्ट्रीय चैंपियनशिप से मिली थी इस प्रतियोगिता का अवसर
आर्यन यादव ने पहले ही नेशनल फ़ेंसिंग चैंपियनशिप 2025 में पदक जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया था। इसी प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन एशियन कैडेट कप के लिए हुआ और उन्होंने यहां गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

खेल विभाग ने दी बधाई
आर्यन की इस उपलब्धि पर हरियाणा के खेल विभाग और राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

परिवार और कोच को किया श्रेय
आर्यन ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और कोच राजपाल यादव को दिया। उनके पिता अविनाश कुमार शिक्षक हैं और माता पूनम मिनी सचिवालय, रेवाड़ी में सरकारी कर्मचारी हैं।

देश को किया गौरवान्वित
आर्यन यादव की इस जीत से पूरे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर उज्जवल हुआ।

प्रतियोगिता में भाग लिए 17 देशों के 195 खिलाड़ी
इस प्रतियोगिता में एशिया के 17 देशों के कुल 195 एथलीट्स ने हिस्सा लिया। इसमें शामिल देश थे – भारत, मंगोलिया, इराक, बहरीन, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, फ़िलिपीन्स, उज़्बेकिस्तान, थाईलैंड, ब्रुनेई, आर्मेनिया, तुर्कमेनिस्तान, लेबनान, अफ़ग़ानिस्तान, ओमान, श्रीलंका और नेपाल।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

 

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.