Loading...

Rewari : रेवाड़ी शहर के ऐतिहासिक चारों गेटों का होगा सौंदर्यकरण, बैठक में राव इंद्रजीत के निर्देश

All four historic gates of Rewari city will be beautified

Rewari : केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेवाड़ी शहरी क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहरों को संजोकर रखते हुए उनके सुधारीकरण पर फोकस किया जाए। जिस प्रकार शहर के सोलाराही व बड़ा तालाब का नवीनीकरण किया गया है ठीक उसी प्रकार अब रेवाड़ी शहर के चारों ऐतिहासिक गेट का भी सुधारीकरण कर उनका सौंदर्यकरण करने की रूपरेखा तैयार की जाए।

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा करने उपरांत शहरी विकास से जुड़े पहलुओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक बावल डा. कृष्ण कुमार व विधायक कोसली अनिल यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में पहुंचने पर डीसी अभिषेक मीणा ने प्रशासन की ओर से राव इंद्रजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छता के साथ सुखद वातावरण बनाने में हर आमजन सहयोगी बनें इसके लिए सरकार की ओर से लोगों को विभिन्न गतिविधियों से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छ वातावरण रहे इसके लिए सभी को एकजुट होकर सफाई कार्य करते हुए सुखद माहौल बनाना है।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

उन्होंने शहरी निकाय अधिकारियों को कहा कि रेवाड़ी शहर के चारों ऐतिहासिक गेट भाड़ावास गेट, गोकल गेट, कानोड़ गेट व दिल्ली गेट का सुधारीकरण करने की रूपरेखा तैयार करते हुए इन ऐतिहासिक धरोहरों का सौंदर्यकरण किया जाए ताकि शहर के लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों को रेवाड़ी शहर सुंदर व आकर्षक नजर आए।

राव इंद्रजीत सिंह ने बैठक में एजेंडे अनुरूप विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनसेवा को समर्पित होकर विकास कार्य करवा रही है। ऐसे में विभागीय अधिकारी अपने लक्ष्य निर्धारित करते हुए विकासात्मक स्वरूप के साथ जनसेवा में सहभागी बनें।

उन्होंने कहा कि आपसी तालमेल व समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाए और जिला में लंबित विकास कार्यों और योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने रेवाड़ी जिला में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों को तेजी से पूरा करवाने के आदेश दिए।

बैठक में केंद्र सरकार की इन योजनाओं की हुई विभागीय स्तर पर समीक्षा

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की विभाग अनुसार समीक्षा करते हुए पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास एवं संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा, मिड डे मील, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित अनेक योजनाओं बारे विस्तार से समीक्षा की और प्रगति रिपोर्ट लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

 

Winter holidays extended again in these schools
School Holiday: इन स्कूलों में फिर बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल ?

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.