IMD Weather Alert: उत्तर भारत में तापमान और उमस बढ़ने लगी है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मानसून अभी पूरी तरह गया नहीं है और अगले 48 घंटों में कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।
उत्तर प्रदेश और राजस्थान में येलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून कमजोर होने के बावजूद 19 जिलों में बारिश का अनुमान है। अलीगढ़, मथुरा, हापुड़, आगरा, इटावा और कानपुर समेत कई जिलों में आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार कोटा और उदयपुर संभाग समेत पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में रविवार और सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बिहार में 26 जिलों में अलर्ट
बिहार में मानसून के जाते-जाते भी बरसात का असर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। दक्षिण और मध्य बिहार में रुक-रुककर बारिश हो सकती है, जबकि उत्तर बिहार में बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी अगले दो दिनों तक बारिश जारी रह सकती है। इंदौर संभाग के अलीराजपुर, धार, बड़वानी और खरगोन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि भोपाल और जबलपुर में हल्की बरसात हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में भी रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव और कबीरधाम समेत कई जिलों में आज ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।