Loading...

Rewari : DC का गांव कोलाना में रात्रि ठहराव जनसंवाद, ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान

rewari dc overnight stay in Kolana village, public dialogue

Rewari : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से जिला के गांव कोलाना में आयोजित किए गए रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में डीसी अभिषेक मीणा ने एसपी हेमेंद्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, एसीयूटी रुहिना व एसडीएम सुरेश कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया। गांव के विकास से जुड़े ग्रामीणों के सुझावों को भी सुना। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम में गांव में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया।

 प्रदेशभर में ‘नायब’ प्रथा की हुई शुरुआत

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर व रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशभर में ‘नायब’ प्रथा की शुरुआत हुई है, जिसका सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। सरकार ने ऐसी व्यवस्था बनाई है कि जिला प्रशासन के अधिकारी लोगों के घर द्वार पर जाकर उनकी समस्याएं सुनकर समाधान सुनिश्चित करते हैं। 

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि सरकार का यह संकल्प है कि प्रशासन जनता के द्वार तक पहुंचे और उसकी समस्याओं को समझे। उन्होंने कहा कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं जिनका स्थानीय स्तर पर समाधान संभव होता है,ऐसे में ग्रामीण एकजुटता के साथ ग्रामीण विकास में सहभागी बने।उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

कार्यक्रम में कोलाना के अलावा आसपास के गांवों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं जैसे सडक़, जल निकासी,फसल बीमा, बिजली, आंगनवाड़ी भवन, पशु चिकित्सा केंद्र की स्थिति आदि पर खुलकर चर्चा की। डीसी ने मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देकर कई समस्याओं का तुरंत समाधान कराया। इससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास और गहरा हुआ। ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र पर भी डीसी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

प्लास्टिक मुक्त गांव में प्रथम आने पर दी बधाई

डीसी ने कोलाना गांव के लोगों को प्लास्टिक मुक्त गांव प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने और राज्य स्तरीय समारोह में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार से सम्मानित होने पर बधाई दी। उन्होंने गांव में सफाई व्यवस्था बेहतर मिलने पर भी ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया।

 ग्राम सचिवालय और विद्यालय का लिया जायजा

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

डीसी ने गांव कोलाना के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का दौरा कर विद्यार्थियों से बातचीत की। वहीं उन्होंने ग्राम सचिवालय, आंगनबाड़ी केंद्र, श्मशानघाट और पशु औषधीय चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गांव के शहीद राजेन्द्र सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन भी किया।

‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी’ योजना के तहत हर पात्र महिला को मिलेंगे 2100 रुपए हर माह – डीसी

जन संवाद कार्यक्रम में डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सरकार की ओर से महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी‘ योजना का प्रदेशभर में शुभारंभ कर दिया गया है। ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी’ योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। एक ही परिवार में कितनी भी महिलाएं पात्र हों, सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए पात्र महिलाएं मोबाइल से दीन दयाल लाडो लक्ष्मी ऐप से पंजीकरण जरूर करें, ताकि योजना का लाभ मिल सके।

स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी। अधिकारियों-कर्मचारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को उनका पूर्ण लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। विभागीय अधिकारियों ने मंच से भी अपनी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उनका फायदा उठाने की पूर्ण प्रक्रिया से अवगत करवाया। इस अवसर पर डीडीपीओ एच पी बंसल, जीएम रोडवेज निरंजन शर्मा, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीएसपी पवन कुमार, बीडीपीओ सन्दीप शर्मा व सरपंच राजीव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.