Loading...

“एक रक्तदान शहीद-ए-आज़म के नाम” – युवाओं ने बड़ी संख्या में किया रक्तदान

rewari update

रेवाड़ी अपडेट  :  शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती के अवसर पर रविवार को विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रेवाड़ी के झज्जर रोड स्थित श्री राम पैलेस में हिंदुस्तान फर्स्ट संस्था ने एम्स दिल्ली के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुँचे युवाओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रक्तदान किया।

इस विशेष कार्यक्रम में फ्लाइट लेफ्टिनेंट शहीद सिद्धार्थ यादव और गौ-तस्करों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सोनू सरपंच के परिवार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्षा वंदना पोपली और भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज यादव सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी मौजूद रहे।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

https://www.facebook.com/share/r/19dvEviqo5/

हिंदुस्तान फर्स्ट संस्था के संयोजक मुकेश सैनी ने कहा कि सभी के लिए राष्ट्र प्रथम होना चाहिए। शहीद भगत सिंह सहित देश के लिए बलिदान देने वाले महानायकों के दिल और दिमाग में हमेशा राष्ट्र प्रथम की सोच रही। उन्होंने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दी।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्षा वंदना पोपली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा हमेशा से महापुरुषों का सम्मान करती आई है। हिंदुस्तान फर्स्ट संस्था सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों के माध्यम से समाज में अलख जगा रही है, जिसके लिए संस्था बधाई की पात्र है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

rewari news

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज राव यादव ने कहा कि शहीद भगत सिंह की जयंती पर शहीदों के परिवार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करना न सिर्फ शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि यह संदेश भी है कि समाज को हमेशा शहीदों और उनके परिवारों का सम्मान करना चाहिए।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में हर्ष सैनी, नवीन सैनी, रमेश सचदेवा, दिनेश सैनी, रामकिशोर सैनी, प्रेम मैंहदीरता, सुनील भार्गव, हुकुमचंद प्रजापत, नितिन गोयल, अजय गुप्ता, राकेश कुमार, दयाराम आर्य, सोनू बत्रा, नरेश सैनी, जोगिंद्र सैनी, राहुल चाहर, बलजीत सैनी, महेंद्र सैनी, रवि सैनी और दीपक सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.