Loading...

Diwali 2025: स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी – दीये जलाते और पटाखे फोड़ते समय बरतें ये सावधानियां

Diwali 2025: Health department issued advisory

Diwali 2025: दीपावली के उत्सव पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन को सुरक्षित त्योहार मनाने के लिए दीये जलाते और पटाखे फोड़ते समय क्या करें और क्या न करें बारे कुछ सुरक्षा सावधानियां बरतने की एडवाइजरी जारी की है। रोशनी का पर्व को हर्षोल्लास और स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के साथ मनाया जाए।

क्या करें

लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं से ही अच्छी गुणवत्ता वाले ग्रीन पटाखे खरीदें, पटाखे खरीदते समय, सुरक्षा प्रमाणपत्रों के लिए पैकिंग की जांच करें, इमारतों से दूर, खुली जगहों पर पटाखे फोड़ें, पानी और अग्निशामक यंत्र पास रखें, पटाखे फोड़ते समय सुरक्षात्मक कपड़े (दस्ताने, चश्मा और जूते) पहनें और ढीले और सिंथेटिक कपड़े पहनने से बचे, इमारत के अंदर कोई भी पटाखा प्रवेश न करे ऐसा सुनिश्चित करें। पटाखे सुरक्षित और स्थिर स्थिति में जलाएं जाए।

पटाखे फोड़ते समय अपने बाल बांध कर रखें, बच्चों और पालतू जानवरों को सुरक्षित दूरी पर रखें, इस्तेमाल किए गए पटाखों का जिम्मेदारी से निपटान करें। स्थानीय ध्वनि प्रदूषण नियमों का पालन अवश्य करें। बच्चों को वयस्कों की देखरेख में ही पटाखे फोड़ने दिए जाएं। बच्चों को पटाखों की सीधी आवाज़ से दूर रखा जाए, आपात स्थिति में किसी योग्य चिकित्सक/निकटतम सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से परामर्श लें या 112 पर कॉल करें।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

क्या न करें

निर्देशों को पढ़े बिना पटाखे न फोड़े , अस्पतालों, स्कूलों, दुकानों या पशु आश्रयों के पास पटाखे न फोड़े, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पटाखे न फोड़ें।

प्राथमिक उपचार का करें पालन  

पटाखे से संबंधित चोटों के मामले में जलने पर पानी से ठंडा करें, एंटीबायोटिक मरहम लगाएं, घाव लगने पर एंटीसेप्टिक से साफ़ करें, आंखों में चोट लगने पर पानी से धोएं व चिकित्सा सहायता लें। श्रवण क्षति होने पर चिकित्सा सहायता ले आदि प्राथमिक उपचार का पालन करें।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

 

 

 

 

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.