Rewari News: रेवाड़ी में शादी समारोह के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक गाँव बधराणा निवासी से 30 वर्षीय इंद्रजीत नाम का युवक गांव पिथड़ावास स्थित शादी समारोह में आया हुआ था। इस दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपियों ने इंद्रजीत को गोली मार दी, जिससे इंद्रजीत की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगामी कार्रवाई की । वहीं परिजन आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग कर रोष जता रहे हैं.
डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि बीती रात उन्हें शादी समारोह में झगड़े की सूचना मिली थी। उस समय सब शांत था, लेकिन फिर पता चला कि मामूली बात को लेकर कुछ युवकों में कहासुनी हुई थी, इस दौरान 3-4 राउंड फायरिंग की गई. जिसमें एक को गोली लगी है. उन्हें रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर से ब्रॉडडेड की जानकारी प्राप्त हुई है. इस मामले में हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.