Loading...

Rewari: बिजली बचाए दो लाख का इनाम पाए , 5 दिसंबर तक करें आवेदन

Rewari: Save electricity and get a reward of Rs 2 lakh

Rewari: नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा संरक्षण और सौर ऊर्जा का प्रयोग करने के लिए बिजली की खपत कम करने वाले सरकारी, गैर-सरकारी व औद्योगिक और व्यावसायिक संस्थानों के लिए दो लाख रुपए तक का ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार देने की योजना लागू की है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर, 2025 निर्धारित की गई है।

एडीसी राहुल मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा बिजली की खपत कम करने के लिए वर्ष 2024-2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि बिजली के नए-नए उपकरणों के अस्तित्व में आने के कारण बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है, सरकार द्वारा बिजली की खपत कम करने के लिए यह योजना शुरू की है। इस योजना के तहत ऐसे संस्थान जिनमे एक मेगावाट से अधिक का अधिभार हो, वह इस योजना में शामिल किया जाएगा।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बड़े औद्योगिक व व्यवसायिक संस्थानों, जिनमें एक मेगावाट से अधिक लोड है, उन उपभोक्ताओं को पुरस्कार के तौर पर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा सर्टिफिकेट एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। पंजीकृत (MSME) एमएसएमई औद्योगिक संस्थान जिनका कनेक्टेड लोड 100 किलोवाट से 1 मेगावाट तक है, ऐसे उपभोक्ताओं को पुरस्कार राशि के रूप में 2 लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा।
एडीसी ने बताया कि इसी तरह सरकारी भवन व कार्यालय, जिनका कनेक्टिंग लोड 30 किलोवाट से 500 किलोवाट तक है, उनको एक लाख रुपए तक की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा किसी व्यक्ति विशेष द्वारा ऊर्जा संरक्षण क्षेत्र में कोई नया अनुसंधान एवं विकास का उल्लेखनीय कार्य किया हो तो उसे भी दो लाख रुपए तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

एडीसी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति, संस्थान या औद्योगिक इकाई योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे अपने आवेदन भरकर अतिरिक्त उपायुक्त रेवाड़ी के कार्यालय कमरा नं0 205 में 5 दिसंबर तक जमा करवा सकते है। आम नागरिक इस योजना की अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट  https://hareda.gov.in/  पर या किसी भी कार्य दिवस में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.