IGNOU: जनवरी 2026 सत्र के लिए ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) एवं ऑनलाइन लर्निंग कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 जनवरी 2026 तक इग्नू के विभिन्न यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में आवेदन कर सकते हैं।
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू भारत का सबसे प्रतिष्ठित केंद्रीय मुक्त विश्वविद्यालय है, जो वर्ष में दो बार जनवरी और जुलाई सत्र में प्रवेश प्रक्रिया संचालित करता है। जनवरी 2026 सत्र के लिए दाखिले शुरू हो चुके हैं और कौशल आधारित एवं ज्ञान आधारित शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए इग्नू एक बेहतरीन विकल्प है।
उन्होंने बताया कि इग्नू का उद्देश्य विद्यार्थियों के ज्ञान का विस्तार करना और उन्हें समान शैक्षणिक अवसर प्रदान करना है। विश्वविद्यालय विशेष रूप से दूरदराज, ग्रामीण क्षेत्रों एवं वंचित वर्गों के विद्यार्थियों तक गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रहा है। ऐसे विद्यार्थी जिन्हें मेरिट या अन्य कारणों से नियमित कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं मिल पाता, अथवा जो नियमित पढ़ाई जारी नहीं रख सकते, वे इग्नू के माध्यम से अपनी शिक्षा पूरी कर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, नौकरीपेशा अभ्यर्थियों के लिए भी इग्नू के दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम बेहद उपयोगी हैं।
इग्नू में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के अनेक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम प्रदान करता है तथा इग्नू के सभी पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से मान्यता प्राप्त हैं। इग्नू की शिक्षा प्रणाली अत्यंत लचीली है, जिससे विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार अध्ययन कर सकते हैं।
डॉ. धर्म पाल ने बताया कि इग्नू की मान्यता न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी है। वर्तमान में देशभर में इग्नू के 67 क्षेत्रीय केंद्र और 2000 से अधिक अध्ययन केंद्र कार्यरत हैं।
इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 जनवरी 2026 से पहले आवेदन करना सुनिश्चित करें।