Loading...

Rewari: निशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए 22 से 24 दिसंबर तक लगाए जाएंगे जांच शिविर

Rewari: Check-up camps will be organised from 22nd to 24th December to provide free assistive devices.

Rewari: जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार जिला रेवाड़ी में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 22 से 24 दिसंबर तक जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में पात्र पाए गए लाभार्थियों को कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत ने बताया कि भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडीआईपी योजना के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर के सहयोग से यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (स्टेडियम के नजदीक) कोसली तथा बीडीपीओ कार्यालय जाटूसाना, 23 दिसंबर को बीडीपीओ कार्यालय खंड खोल एवं बीडीपीओ कार्यालय खंड डहीना, जबकि 24 दिसंबर को कम्युनिटी हॉल मॉडल टाउन रेवाड़ी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावल में जांच शिविर लगाए जाएंगे।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

ये सहायक उपकरण किए जाएंगे उपलब्ध

जांच में पात्र पाए गए वरिष्ठ नागरिकों को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वॉकर, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, घड़ी, व्हीलचेयर कमोड, सिलिकॉन फोन तकिया, नी ब्रेस, स्पाइनल सपोर्ट, सर्वाइकल कॉलर, फुट केयर किट सहित अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं एडीआईपी योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को बैटरी चालित तिपहिया साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कृत्रिम अंग व अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

पात्रता के लिए आवश्यक दस्तावेज

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

वरिष्ठ नागरिकों की आय 15,000 रुपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा दिव्यांगजनों की आय 22,500 रुपये प्रतिमाह से अधिक नहीं हो। आवेदनकर्ता जांच शिविर में फैमिली आईडी या पेंशन पासबुक, आधार कार्ड की फोटोकॉपी और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं।

 

Winter holidays extended again in these schools
School Holiday: इन स्कूलों में फिर बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल ?

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.