Rewari: बांग्लादेश (bangladesh) में हिंदू समुदाय के साथ हो रहे अत्याचारों के विरोध में आज रेवाड़ी में हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति सहित अन्य हिंदू संगठनों तथा शहर के सभी व्यापारिक संगठनों ने भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान मोती चौक पर बांग्लादेश सरकार का पुतला भी फूंका गया।
जिला मंत्री प्रमेश कुमार ने बताया कि बांग्लादेश (bangladesh) में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या से पूरे हिंदू समाज में गहरा आक्रोश है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का तुरंत संज्ञान लिया जाए।
जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने कहा कि विश्व में कहीं भी हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह एक अमानवीय घटना है, जिसे संपूर्ण हिंदू समाज स्वीकार नहीं कर सकता। शहर के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी इस अत्याचार का कड़ा विरोध दर्ज करवाया।
जिला मंत्री ने बताया कि रोष प्रदर्शन महाराजा अग्रसेन चौक से शुरू होकर मोती चौक व घंटेश्वर मंदिर होते हुए शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इसमें सभी व्यापारिक संगठनों, हिंदू संगठनों और शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदर्शन के पश्चात माननीय प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला उपायुक्त के माध्यम से सौंपा गया।