Loading...

Haryana: D. फार्मेसी 2022–23 बैच के प्रमाण-पत्रों की बढ़ाई गई वैधता, इस तारीख तक रहेगा वैध

Haryana: Extended validity of D.Pharmacy 2022–23 batch certificates

Haryana: हरियाणा राज्य फार्मेसी परिषद ने डी. फार्मेसी (D.pharmacy) 2022–23 बैच के विद्यार्थियों के लिए बड़ा निर्णय लेते हुए उनके पंजीकरण प्रमाण-पत्रों की वैधता बढ़ाने का आदेश जारी किया है। यह फैसला फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI)  द्वारा फार्मेसी एग्जिट परीक्षा से संबंधित जारी नए निर्देशों के अनुरूप लिया गया है।

परिषद की रजिस्ट्रार अंकिता अधिकारी ने बताया कि इस बैच के सभी पात्र विद्यार्थियों के पंजीकरण प्रमाण-पत्र अब 31 दिसंबर 2026 तक मान्य रहेंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित अभ्यर्थियों के ऑनलाइन खातों में वैधता अवधि का संशोधन दर्ज कर दिया जाएगा और संशोधित प्रमाण-पत्र समयानुसार उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

इस निर्णय से डी. फार्मेसी (D.pharmacy) विद्यार्थियों को परीक्षा एवं पंजीकरण संबंधी प्रक्रियाओं में आने वाली संभावित कठिनाइयों से राहत मिलेगी। हरियाणा राज्य फार्मेसी परिषद ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अपने ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध अपडेट को नियमित रूप से चेक करते रहें।

 

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.