Rewari DC अभिषेक मीणा ने नव वर्ष पर जिलावासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने जिले के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों सहित जिला वासियों को (new year) नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सदैव सजग रहें। उन्होंने जिले के विकास के लिए सबको कड़ी मेहनत, लगन के साथ सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि नव वर्ष हम सभी के जीवन में नई खुशियां व उमंग लेकर आए। डीसी ने आशा व्यक्त की है कि नव वर्ष 2026 जिले की प्रगति के लिए खास होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना व क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी प्रेम, सहानुभूति और मेलजोल से नववर्ष मनाएं और जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें।