Cyber Crime Police Station Rewari: वर्ष 2025 में साइबर क्राइम थाना रेवाड़ी पुलिस ने साइबर ठगों के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान, दिल्ली सहित कई राज्यों में छापेमारी कर सैकड़ों ठगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने करीब 2 करोड़ रुपये बरामद कर उन्हें खाते फ्रीज़ करवाकर पीड़ितों को वापस दिलाया।
साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि साइबर अपराध की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सरकार ने हर जिले में साइबर थाना स्थापित किया हुआ है। रेवाड़ी में पुलिस अधीक्षक श्री हेमेंद्र कुमार मीणा (IPS) के निर्देशन में पूरे वर्ष विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन ठगी — जैसे स्टॉक मार्केट निवेश, ऑनलाइन खरीददारी, OLX फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर ठगी, गेमिंग ऐप के माध्यम से धोखाधड़ी — के 163 मामले दर्ज किए गए।
इन मामलों में अलग-अलग राज्यों से जुड़े 200 से अधिक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से भारी मात्रा में फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल फोन, लैपटॉप और बैंक खातों की जानकारी बरामद की गई। वर्ष भर में दर्ज लगभग 675 शिकायतों का निपटारा करते हुए पुलिस ने करीब 2 करोड़ रुपये पीड़ितों को वापस दिलवाए।
इसके साथ ही पुलिस ने 100 से अधिक साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 20,000 लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीके बताए। स्कूल–कॉलेजों में भी छात्रों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
जनता से अपील
पुलिस ने चेतावनी दी है कि
- फर्जी कस्टमर केयर नंबर
- क्रेडिट मैसेज
- स्क्रीन शेयरिंग ऐप
- लोन ऐप
- टेलीग्राम/वर्क फ्रॉम होम
- डेटिंग/जीवनसाथी ऐप
- APK फाइल डाउनलोड
- सोशल मीडिया फ्रेंड रिक्वेस्ट
से सावधान रहें। किसी भी साइबर ठगी पर तुरंत 1930 / 112 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।