Loading...

Rewari: हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया 05 जनवरी को सुनेंगी शिकायतें

Rewari: Haryana State Women Commission Chairperson Renu Bhatia will hear complaints on January 5.

Rewari: हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया 05 जनवरी, 2026 को जिला रेवाड़ी में शिकायतों की सुनवाई करेंगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चेयरपर्सन रेनू भाटिया सोमवार, 05 जनवरी, 2026 दोपहर 12 बजे लघु सचिवालय सभागार रेवाड़ी में शिकायतों की सुनवाई करेंगी।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा चेयरपर्सन 5 जनवरी को ही सायं साढ़े चार बजे पर लोक निर्माण विश्राम गृह में जिला परिषद के चेयरमैन व सदस्यों के साथ बातचीत करेंगी। इसी दिन सायं 5 बजकर 30 मिनट पर रेवाड़ी जिम का दौरा भी करेंगी।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

प्रवक्ता ने बताया कि चेयरपर्सन रेनू भाटिया 06 जनवरी को प्रात: 11 बजे वन स्टॉप सेंटर कर दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगी। दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर जिला जेल तथा दोपहर 3 बजे महिला थाना रेवाड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेंगी।

 

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.