Rewari: हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया दो दिनों के रेवाड़ी दौरे पर है. आज उन्होंने पहले दिन रेवाड़ी जिला सचिवालय स्थित सभागार में महिला विरुद्ध अपराध की शिकायतें सुनी, और अधिकारियों को निष्पक्ष जाँच के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
रेवाड़ी पहुँची रेनू भाटिया ने कहा कि हाल में सामने आने वाले केसों के आधार पर वे बड़े दुःख के साथ कहना चाहती है कि लिव इन रिलेशनशिप और स्कूल -कॉलेज में मेल -फिमेल टीचर्स के बीच आपस में खींचतान ज्यादा है. बच्चों को पढ़ाने की तरफ उनका ध्यान कम है, वे तो सरकार नौकरी लगने के बाद केवल मौज कर रहे है.
जल्द रिश्ते टूटने के सवाल पर महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि शादी सम्मान , संस्कार और संबंध निभाने का नाम है, इसके लिए दोनों परिवारों को समझना होगा, उन्होंने कहा कि शादी से पहले भी कपल्स को काउंसिलिंग मिले, उसके लिए जिला स्तर पर एक सेंटर खोलने की तैयारी आयोग कर रहा है.
चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने गुरुग्राम के एक वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि न्यू ईयर की पार्टी में दोनों पति –पत्नी नशे में पड़े है और बच्चा रो रहा है, ऐसा करना शर्मनाक है, उन्होंने कहा कि ये भी गलत है कि पहले महिला किसी के साथ दोस्ती में है और बाद में बिगड़ जाती है तो दुष्कर्म का केस लगाया जाता है.
वहीँ फरीदबाद में हुई घटना पर रेनू भाटिया ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, उस पीड़ित लड़की के आयोग लगातार संपर्क में है, 7 जनवरी को वो भी वहां जा रही है.